logo

सांसद डॉ मोहम्मद जावेद ने पटना में जल संसाधन विभाग के मुख्य सचिव से की मुलाकात, सौंपी ज्ञापन

किशनगंज सांसद डॉक्टर मोहम्मद जावेद आज़ाद किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर पटना दौरे पर हैं जहाँ वह बिहार सरकार के कई मंत्री और कई विभागों के सचिवों से मुलाकात कर क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए कड़ा रुख अपनाया।

पटना दौरे के दौरान उन्होंने अबतक पथ निर्माण विभाग के मंत्री श्री नितिन नवीन जी, ग्रामीण कार्य मंत्री श्री जयंत राज जी और जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव श्री संजीव हंस से मिलकर क्षेत्र के महत्वपूर्ण घाटों पर पुल एवं सड़कों के निर्माण, सड़कों के चौड़ीकरण, वर्तमान में ट्रैफीक जाम से त्रस्त पुलों के दोहरीकरण, लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत किशनगंज एवं पूर्णिया जिलों के 12 महत्वपूर्ण पुलों के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति की मांग की जिसमें पोठिया प्रखण्ड के खरखड़ी-भेरभेरी घाट स्थित महानंदा पुल की चर्चित मांग मुख्य रूप से शामिल है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ के कारण क्षति और बर्बादी को रोकने के लिए और नदियों के कटाव से सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षात्मक और बाढ़ संघर्षात्मक कार्यों के लिए सांसद डॉक्टर जावेद ने जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव से विशेष पहल की और बिहार सरकार के नीतियों में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र को बाढ़ से सुरक्षित करने के लिए बड़े पैमाने पर बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य, तटबंध निर्माण और अतिरिक्त कार्यों के लिए जोर दिया।

गौरतलब है कि स्थानीय सांसद डॉक्टर जावेद केंद्रीय स्तर पर इन मुद्दों के समाधान के लिए सदन में निरंतर रूप से संसद भवन में संबोधन कर चुके हैं किंतु वे इन मुद्दों के समाधान के लिए राज्य सरकार से भी परामर्श कर समाधान की सम्भवनाओं को मजबूत बनाने की पहल और सँघर्ष कर रहे हैं।

1
14678 views